Vrishabh Rashifal 2024
वृषभ राशि वालों के लिए साल 2024 का यह पूरा समय वृषभ राशि वाले जातकों आप पूरे साल शनिदेव के साथ रहने वाले हैं क्योंकि इस पूरे साल आपके 10थ हाउस में शनिदेव भरपूर आपसे मेहनत करवाएंगे 10वां घर हमारे कर्म का होता है हमारे कर्म करने के स्टाइल का होता है इसलिए यह साल आपके लिए मेहनत वाला साल होने वाला है
लेकिन इसी मेहनत के साथ-साथ करियर में ग्रोथ और जॉब में प्रमोशन इंक्रीमेंट जैसी चीजें आपको देखने को मिलेंगी इस साल आप जो भी सोचेंगे वो पूरा होने के 90 पर चांस हैं आपकी डिजायर पूरी होने की बहुत अच्छे चांस है फैमिली और फ्रेंड सर्कल में थोड़ी बहुत उठापटक होगी कई सारे लोग इस साल जो अच्छे फ्रेंड नहीं थे ब दिखावा करते थे आपका दोस्त बनने की वो छट जाएंगे धर्म कर्म के मामलों में आप काफी रुचि लेंगे और इस तरह की धार्मिक यात्राओं में आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ ट्रेवल करने भी जा सकते हैं
जॉब, बिज़नेस और फाइनेंस के हिसाब से के रहेगा Vrishabh Rashi वालो का यह साल:
इस साल वृषभ राशि के जातकों को अपने करियर में हैप्पीनेस देखने को मिलती है आप अपनी नौकरी में अपना सब कुछ लगाकर मेहनत करेंगे और खूब मेहनत करवाएगा यह साल आपसे इसलिए आपको बहुत कम ऐसे दिन मिलेंगे जब आप खाली बैठे हुए हैं बल्कि आपके काम का बोलबाला भी चारों तरफ यहां फैलने वाला है यानी कि यार ये मेहनत से काम करता है इस चीज को सब नोटिस भी करेंगे और लोग अब आपको सीरियसली लेने भी लग जाएंगे प्रमोशन के चांस बनते हैं खास तौर पे अप्रैल से जून के महीने के बीच में अगर हम बात करें आपकी इंक्रीमेंट की तो यह भी जून से दिसंबर के बीच में बनता है 6 महीने का टाइम है लेकिन खासतौर पे इसमें जून जुलाई और अगस्त ये तीन महीने ज्यादा इंपॉर्टेंट हैं
आपके इंक्रीमेंट के लिए बस याद रहे किसी की बातों में आकर कुछ उल्टा सीधा मत कर देना कोई भी ऐसा कार्य मत करिएगा जो इल्लीगल है क्योंकि शनि देव आपके 10थ हाउस को संभाल रहे हैं अगर
ऐसे व्यक्ति को इल्लीगल कार्य करते हैं बहुत बड़ी मार पड़ती है बहुत बहुत बेइज्जती होती है इसलिए सावधान रहिएगाआपको अपने धन को लेकर मनी को लेकर थोड़ा सा सजग रहना पड़ेगा और इन्वेस्टमेंट अगर अभी तक नहीं शुरू करी है तो कर दीजिए नुकसान होता हुआ नजर आ रहा है यानी कि बजट बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है और फाइनेंशियल टेंशन आपको क्रिएट हो रही है तो अगर साल की शुरुआत में ही आप इसका मैनेजमेंट करके चलेंगे तो ऐसी कोई बड़ी समस्या आपके पास नहीं आएगी हालांकि मई के बाद फाइनेंशियल सिचुएशन बेहतर हो ही जाएगी आपकी लेकिन इससे पहले अप्रैल मई और जून में आपको कर्ज की वजह से फाइनेंशियल अप्स एंड डाउंस भी देखने को मिल सकते हैं साथ ही साथ इसके साथ जनवरी फरवरी हेल्थ इश्यूज भी देखने को मिल सकते हैं
लव लाइफ के हिसाब से के रहेगा Vrishabh Rashi वालो का यह साल:
तो इस साल वृषभ राशि वालों आपको लव लाइफ और मैरिड लाइफ दोनों में ही उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है और यह साल की शुरुआत में ज्यादा देखने को मिलेगा आपको एक दूसरे को समझने में समस्याएं आएंगी जिससे आपके प्रेम की डोर थोड़ी सी नाजुक होती हुई नजर आती है यदि आप इसको समय रहते हुए संभाल लेंगे तो अच्छा है अदर वाइज टूटने का भी खतरा यहां पे नजर आता है इस साल आपको एक और बात पर ध्यान रखना होगा कि आप जिनसे प्रेम करते हैं आप उनके साथ जितना हो सके उतना वक्त बिताएं या उन्हें इंपॉर्टेंस दे तो आपके रिश्ते बखूबी बने रहेंगे कई बार ना हम इनके साथ रहते हैं उनको इग्नोर करने लगते हैं जैसे-जैसे समय बीतता है कि अरे ये तो है ही मेरे साथ दूसरी चीजों पे मैं गौर कर लेता हूं लेकिन नहीं वो इंसान जो आपके साथ सालों साल है उनको इंपॉर्टेंस देना जरूरी है हालांकि इस साल अंतिम छह महीनों में खासकर अगस्त से लेकर अक्टूबर के बीच में आपके लव लाइफ अनुकूल हो जाएगी कोई लड़ाई झगड़े चल रहे थे तो वो खत्म हो जाएंगे और विवाह के योग भी बनने लग जाएंगे जिनकी विवाह की उम्र हो गई है
एजुकेशन के हिसाब से के रहेगा Vrishabh Rashi वालो का यह साल:
जो छात्र गवर्नमेंट एग्जाम्स की या किसी कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर यह साल मेहनत वाला साल है मेहनत ज्यादा रिजल्ट कम जैसी सिचुएशन देखने को मिलती है उसके बावजूद मैं कहूंगा कि अक्टूबर का महीना एकमात्र ऐसा महीना है जब आपको अपनी सभी मेहनत के रिजल्ट अचानक से मिल सकते हैं लॉटरी जैसी लग सकती है लेकिन बहुत तगड़ी मेहनत करनी पड़ेगी जितनी मेहनत अभी आप कर रहे हैं सोच लीजिए ये कम है आपका 2024 में एग्जाम वाले बच्चों के लिए मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी घर से दूर जाकर पढ़ाई करने पड़े ऐसी सिचुएशन भी बनती है वहीं जो लोग विदेश जाकर पढ़ना चाहते हैं सपना देख रहे हैं कुछ उतार चढ़ाव का या फिर डिलेज का सामना करना पड़ सकता है हालांकि फरवरी से मार्च और जून से जुलाई के बीच में आप विदेश जाने में अगर प्रयास करेंगे तो सफलता यहां पे मिल सकती है लेकिन फिर भी किसी ना किसी गवर्नमेंट इशू की वजह से डिले देखने को मिलता है हेल्थ की अगर बात
फॅमिली के हिसाब से केसा रहेगा Vrishabh Rashi वालो का यह साल:
आपकी फैमिली की बात करें तो वृषभ राशि के जातकों के लिए साल में एक अच्छी शुरुआत देखने को मिलती है परिवार के साथ यहां पर आपके पिताजी से आपकी अच्छी बनने लग जाएगी और पिताजी के सलाह की वजह से आपको लाभ होगा माताजी पिताजी दोनों की हेल्थ खराब हो सकती है खास तौर पे सर्दियों के जो टाइम आएगा आपके स्टेट में उसमें माता पिता दोनों की स्वास्थ्य नजर आते हैं भाई-बहनों के साथ आपके रिलेशन मजबूत हो रहे हैं ठीक हो रहे हैं साल के बीच में अप्रैल से जून के बीच पारिवारिक तनाव बढ़ सकता है किसी संपत्ति को लेकर विवाद होने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं लेकिन इस बीच आपको पेशेंस रखना पड़ेगा और सारी चीजें इजली शॉर्ट आउट करनी पड़ेंगी बहुत पेशेंस से काम करना पड़ेगा हड़बड़ी में तब तड़ी में कोई काम आपका नहीं होगा तो यह साल पेशेंस का साल है और पर्सीवरेंस के साथ लगातार हार्ड वर्क करने का साल आपके लिए है आप अपने परिवार के साथ अगस्त से अक्टूबर के बीच में कोई तीर्थ यात्रा प्लान कर सकते हैं और उसे एग्जीक्यूट भी कर सकते हैं इसके अलावा नवंबर और दिसंबर के बीच में किसी दूर के रिश्तेदार की शादी में भी जाना पड़ सकता है और यह एक ऐसा इवेंट होगा जब आपकी सारी फैमिली सारे रिश्तेदार एक जगह होंगे
[…] […]
[…] Vrishabh वार्षिक Rashifal 2024: […]
[…] वृषभ(Taurus) Rashifal 2024 […]
[…] Vrishabh Rashifal 2024 […]
[…] Vrishabh Rashifal 2024 […]