Kark Rashifal 2024:
कर्क राशि के सभी जातकों से कर्क राशि वालों के लिए इस साल की शुरुआत लव लाइफ और फाइनेंशियल लाइफ के बिहाव पर देखें तो काफी अच्छी है मतलब 2023 से तो काफी बेहतर है लेकिन हेल्थ वाइज ये साल की शुरुआत ही ना थोड़ा परेशान कर कर होगी आपके स्वास्थ्य में आपके खर्चे भी यहां पर बढ़ते हुए नजर आते हैं हालांकि इस बीच आप करियर और फैमिली के बीच बैलेंस बनाने की पूरी कोशिश करेंगे और मैं कहूं तो कामयाब भी हो जाएंगे अप्रैल के बाद आपकी लाइफ में हर तरह से चेंज आने की पॉसिबिलिटी है इसलिए लाइफ 180 डिग्री चेंज हो जाए इसके लिए रेडी रहिएगा आपकी आमदनी बढ़ जाएगी ज्यादातर आप स्पिरिचुअलिटी या फिर धर्म कर्म के कामों में बड़ा इंटरेस्ट दिखाएंगे किसी तीर्थ स्थल पर भी जाना हो सकता है कुल मिलाकर आप धार्मिक भी बनेंगे और लंबी यात्राएं भी करेंगे
ये साल आपका ट्रेवलिंग से भरा होने वाला है काफी अनप्रिडिक्टेबल या फिर अननेसेसरी ट्रेवल भी आप इस साल कर सकते हैं शुरुआत में आपको लगेगा कि यार ये बड़ा थकाने वाला था लेकिन हर एक यात्रा इस साल आपको कुछ नया सिखा कर जाएगी एक प्रॉब्लम जो आपको इस साल सबसे ज्यादा परेशान करेगी वो है आपके पिताजी की तबीयत या फिर पिताजी से आपका व्यवहार ना बनना यानी कि फादर डिस्प्यूट दिखाई देता है इस साल आपकी राशि में इसके साथ बिजनेस में उतार चढ़ाव आते जाते रहेंगे लेकिन आपको बिना हिम्मत हारे अपने काम में लगे रहने की आदत डालनी पड़ेगी इसी के साथ सफलता भी आप आपके दरवाजे आ जाएगी एंड लास्ट बट नॉट द लीस्ट इस साल आपको विदेश जाने का भी सफलता मिलने वाली है इसलिए रेडी रहिएगा
करियर , बिज़नेस और फाइनेंस के हिसाब से के रहेगा Kark Rashi वालो का यह साल:
करियर की बात करें तो साल 2024 के कुछ शुरुआती महीने करियर के लिए काफी अच्छे माने जा रहे हैं सूर और मंगल की वजह से आपको अपनी नौकरी में स्टेबिलिटी बैलेंस और अथॉरिटी नजर आ रही है यानी कि अब आप काफी मैच्योर हो गए हैं अब आपको समझ में आ गया कि दुनिया कह क्या रही यह कर क्या रही है और उस हिसाब से आपको कैसा बिहेव करना है इसमें अब आप फर्क करने लग गए हैं आप अपने काम के लिए जाने जाएंगे लोगों की जुबान पर आपका नाम भी होगा आप पूरी मेहनत और लगन से अपने काम को अंजाम देने वाले होंगे
नौकरी की स्थिति यहां पर मजबूत होती हुई नजर आती है यही नहीं अप्रैल के बाद अगर देखा जाए तो अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रिश्ते और ज्यादा बेहतर और ज्यादा स्ट्रांग करते हुए भी आप दिखते हैं इसका आपको समय-समय पर लाभ भी होगा यानी कि इस साल आपके जो कनेक्शंस बनेंगे खासतौर पे जो आपसे उम्र में बड़े हैं और आपसे और पदे में बड़े हैं उसका लाभ साला बहुत उठाने वाले हैं अगर सितंबर अक्टूबर की बात करें तो आपके लिए प्रमोशन इंक्रीमेंट यहां पर इंतजार कर रहे हैं लेकिन इससे पहले अप्रैल से जून के बीच में नौकरी का बदलाव करने के मन में काफी ख्याल उठेंगे हालांकि इस बीच कुछ ऑफिस के कलीग्स आपको परेशान कर सकते हैं कोशिश कर सकते हैं कि आपको मेंटली प्रेशर बनाए या फिर आपको यहां पर रहने ना दें लेकिन आप इस प्रेशर में कोई भी गलत डिसीजन ना लेना सावधान रहिएगा कई बार ना लोग जलेंग जलन होती है कि आपने कम समय में इतनी आगे कैसे आ गए इस वजह से वह आपको परेशान कर सकते हैं बट यहां पर आपको किसी तरह का कोई फैसला नहीं लेना किसी पर गुस्सा नहीं करना है
बिजनेस अगर आप कर रहे हैं तो यहां पर यह साल थोड़ा सा प्रॉब्लमैटिक आपके बिजनेस के लिए हो सकता है किसी नए तरह का इन्वेस्टमेंट आपको नुकसान पहुंचा सकता है किसी अनजान व्यक्ति की एडवाइस मांगकर या फिर किसी की तरह बनने की कोशिश में आप अपना पैसा गमा सकते हैं शेयर मार्केट में निवेश करने से भी पहले आपको काफी यहां पर सोचना चाहिए हालांकि अप्रैल के बाद यह सब बहुत हद तक ठीक हो जाएगा ज्यादा समस्याएं आपको अपने बिजनेस में और फाइनेंस में नहीं आएंगी और फिर यह पूरा साल फाइनेंशियलीईएक्सप्रेस सेव हो रहा है ये बैलेंस बनाने में कठिनाई फील करने वाले हैं इस साल आपको किसी फाइनेंशियल एडवाइजर की जरूरत पड़ सकती है और अगर फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं चाहिए आपको तो आप खुद भी यहां पर गौर करिए कि आपका पैसा राइट एवरी पेनी कहते हैं ना वच योर पेनी कहां जा रहा है पैसा हम क्या होते हैं कि हम बड़े-बड़े अमाउंट्स को याद रख जाते हैं कि यहां पे 1 लाख गया यहां पे 2 लाख गया पर वो जो 5000 2000 3000 जा रहा है ना वो सबसे ज्यादा घात लगाता है हमें
कैसी रहेगी लव लाइफ Kark Rashi वाले जातको की:
प्यार मोहब्बत के मामलों के के बारे में तो कर्क राशि वालों 20224 में आपकी लव आपका प्रेमी रिश्ते काफी अच्छे नजर आ रहे हैं स्पेशली जनवरी फरवरी मार्च के अप्रैल के महीने में काफी खुशियां नजर आ रही है नई-नई मूवमेंट्स आप क्रिएट करते हुए नजर आ रहे हैं प्रॉमिस कर रहे हैं और उनको फुलफिल भी कर ें हैं अलग तरह की एनर्जी है आपके अंदर आप और आपके पार्टनर के बीच में प्यार भरपूर है यहां पर आप अपने रिश्तों को पूरा लुत्फ भी उठा रहे हैं और जैसा मैंने कहा ना आपने जो भी प्रॉमिस किया और आपके पार्टनर ने जो भी प्रॉमिस किया है आपको वो दोनों लोग इस प्रॉमिस को निभा रहे हैं घूमने जाना फिल्म देखना बाहर जाना ट्रेवल करना एंजॉय करना ये सारी चीजें इस साल आप अपने पार्टनर के साथ करेंगे लव बर्ड्स की तरह हस्बैंड वाइफ भी दिखाई देंगे हालांकि इसके साथ फरवरी से लेकर अगस्त के बीच का समय थोड़ा सा स्ट्रेस दे सकता है आपके प्यार को किसी भी की भी बुरी नजर लग जाए ऐसी स्थिति बनती हुई नजर आ रही है इसलिए एंजॉय करिए खूब मजे करिए पर शो ऑफ मत करिए हमारी अब ऐसी आदत हो गई है ना कि हम एंजॉय भी इसलिए करते हैं ताकि पड़ोस वाले की जला सके खुशी ना अपने मन में होती है और जन जग जहां को जब हम दिखाने लग जाते हैं तो कुछ ना कुछ होता है लड़ाई झगड़े बढ़ जाते हैं सितंबर अक्टूबर नवंबर या फिर दिसंबर के महीने में आपके प्रेमी रिश्ते फिर से ठीक होंगे तो यानी कि शुरुआत के चार महीने ठीक थे बीच में थोड़ा बहुत झगड़ा करोगे फिर सब ठीक हो जाएगा
एजुकेशन के हिसाब से के रहेगा Kark Rashi वालो का यह साल:
साल की शुरुआत में विद्यार्थियों के लिए यह टाइम बहुत अनुकूल है एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं कामयाब होते हुए नजर आ रहे हैं ये टाइम है जब आपकी मेमोरी पावर एंड विल पावर दोनों ही इंक्रीज हो रही है आप अपने सब्जेक्ट्स को लेकर काफी बेहतर परफॉर्मेंस दे रहे हैं पढ़ाई पर ध्यान बनाए रखना आपके लिए आसान हो गया है साल की शुरुआत में सूर्य और मंगल छठे भाव में रहने की वजह से प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के भी योग बना रहे हैं तो बस कमर कस लीजिए भगवान की दया से आपने का जो सपना है वह पूरा हो सकता है इसके बाद मई अगस्त और नवंबर के बीच में अगर आप ध्यान देंगे तो उत्तम समय है आप अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से अच्छा प्रण कर रहे हैं खास तौर पे जो सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उन लोगों के लिए वहीं अगर आप इस साल हायर एजुकेशन का सोच रहे हैं तो आपको इस साल विदेश जाकर पढ़ाई करने का भी मौका आराम से मिल सकता है
फॅमिली और हेल्थ के हिसाब से केसा रहेगा KarkRashi वालो का यह साल:
साल की शुरुआत में पारिवारिक जीवन में के लिए एक अनुकूल समय है परिवार में प्यार बढ़ेगा घर के बुजुर्गों का आपको आशीर्वाद मिलेगा उनके मार्गदर्शन से आप काफी सारी नई चीजें करेंगे और गिरेंगे भी नहीं गलतफहमियां हो सकती हैं कुछ छोटे-मोटे परिवार में बहस हो सकती है पर वो इतनी ज्यादा प्रॉब्लमैटिक नहीं होगी भाई-बहनों में भी समस्या होगी अप्रैल के महीने में लेकिन बस यही एक महीना है उसके अलावा सब ठीक है
साल की शुरुआत में हेल्थ वाइज आपको अनुकूलता नहीं नजर आ रही जैसा कि मैंने पहले भी कहा था इसलिए सावधानी बरतनी है खास तौर पे अपनी ईटिंग हैबिट्स पे हमारी जितनी भी बीमारियां होती है ना कहीं ना कहीं वो हमारे खाने पाने से और हमारे पेट से जुड़ी होती हैं ज्यादातर है ना तो आपको इस पे ध्यान देना है ईटिंग हैबिट्स को सुधारें तो काफी हद तक आप अपनी हेल्थ प्रॉब्लम्स को बचा ले जाएंगे 15 मार्च से 23 अप्रैल के बीच में आपको अपनी हेल्थ का ज्यादा ध्यान देना है और इस दौरान गाड़ी चलाने से भी बचना है
Also Read:
[…] […]
[…] Kark वार्षिक Rashifal 2024 […]
[…] कर्क(Cancer) Rashifal 2024 […]
[…] Kark Rashifal 2024 […]