Singh Rashifal 2024:
सिंह राशि वाले जातकों अगर ओवरव्यू ले आपके पूरे साल का तो शनि महाराज आपके बिजनेस में चार चान लगाने वाले हैं शुरुआती महीनों में ही बिजनेस में ग्रोथ इंडिकेशन ऑफ गुड मैरिज फॉरेन टूर ये सारे इंडिकेशंस आपको कुछ ही महीनों में यानी कि जनवरी फरवरी में ही मिलने लग जाएंगे अप्रैल तक भी ये इंडिकेशन आपको मिलेंगे और अप्रैल आपका डिसीजन मेकिंग मंथ होने वाला है इस साल गुड न्यूज़ काफी सारी मिलेंगी नन्हा मेहमान भी घर में कोई आ सकता है कोई नया सदस्य भी इस साल आपके घर में ऐड हो सकता है आपका मन इस बार अजीब सा है कि अच्छे कामों में बहुत मन लग रहा है और आप जैसे होता नहीं सात्विक बहुत ज्यादा बन रहे हैं दान धर्म पुण्य कार्य ये सब करने में पूजा पाठ करने में मंदिरों जाने में बड़ा ज्यादा इस बार इंटरेस्ट आपका इंक्रीज हो रहा है हालांकि इस पूरे साल आपको अपनी हेल्थ पर जरूर ध्यान देना है नई गाड़ी खरीदने का भी इस साल योग बनता हुआ नजर आ रहा है काफी सिंह राशि के जातकों के लिए
करियर , बिज़नेस और फाइनेंस के हिसाब से के रहेगा singh Rashi वालो का यह साल:
करियर इस साल की शुरुआत में ठीक-ठाक चल रहा है 10थ हाउस में शनि महाराज हैं प्रेजेंस ऑफ माइंड आपके इंक्रीज करेंगे और यहां पर करियर में बहुत कड़ी मेहनत के बाद बहुत ज्यादा बड़ी सफलता दिलाएंगे आपको अपनी नौकरी में स्टेबिलिटी भी मिलेगी आप खूब मेहनत करेंगे और इसके अच्छे रिजल्ट भी आपको मिलेंगे 1 मई के बाद नौकरी में बदलाव और ट्रांसफर के योग भी बनते हुए नजर आ रहे हैं यदि आप किसी किसी सरकारी नौकरी में लगे हैं तो इस साल शुरुआती दो महीनों में के दौरान आपका तबादला होना संभव है इसके अलावा यदि आप लंबे समय से अपनी नौकरी में टिके हुए हैं और दूसरी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो जनवरी फरवरी और मार्च में आपको नौकरी मिल सकती है
जुलाई का महीना भागदौड़ से भरा रहेगा और काम में बहुत ज्यादा बिजी रहेंगे हो सकता है कि आपको इस दौरान काम के सिलसिले से बाहर जाना पड़े कई दूसरे राज्य में जाना पड़े दूसरे शहरों में जाना पड़े कुल मिलाकर अगस्त के महीने तक काम का स्ट्रेस और काम ज्यादा आपके ऊपर बना रहेगा देखिए ये चीज अच्छी है जब तक हमारे ऊपर काम का जंजाल है ना बहुत अच्छा है कंगाल होने से तो बहुत ही ज्यादा अच्छा है इसके बाद अगर बात करें अक्टूबर नवंबर की तो यह समय भी काफी अच्छा है इस दौरान आपकी नौकरी में स्थिति मजबूत होगी अथॉरिटी बढ़ेगी और आपके आसपास इर्दगिर्द वाले लोग आपकी बातों को ज्यादा सुनेंगे और साल के अंतिम महीने में एक बार फिर नौकरी में बदलाव संभव होगा इसलिए ये कहा जा सकता है कि इस पूरे करियर वाइज इस पूरे साल में करियर वाइज आपको काफी सफलता मिलेगी ऐसी सफलता मिलेगी जो आपने सोची भी नहीं है
बिजनेस की अगर बात करें बिज़नेस पॉइंट ऑफ़ व्यू से तो यह साल अच्छा है शनि महाराज यहां पूरे साल अ सा सप्तम भाव में आपको प्रॉफिट देते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन अगर आपका बिजनेस में पॉसिबिलिटी है इंपोर्ट एक्सपोर्ट करना दूसरे राज्यों में दूसरे देश में अपना सामान अपने प्रोडक्ट को बेच पाना तो उस तरफ जरूर गौर करना चाहिए क्योंकि सैटर्न इंपोर्ट एक्सपोर्ट में काफी ज्यादा हेल्प करते हैं दीर्घ जितनी भी डिस्टेंस में आपका बिजनेस अगर फैले शनि यहां पर आपकी उतनी हेल्प करेंगे धीरे-धीरे ही करेंगे लेकिन करेंगे जरूर फाइनेंशियल्स की अगर बात करें तो फाइनेंशियल देखा जाए तो इस साल ग्रहों की दशा आपके लिए ठीक नजर नहीं आती भले ही आपके पास अपॉर्चुनिटी होगी पैसा आएगा लेकिन आर्थिक रूप से खर्च भी बने रहेंगे इस पूरे साल आपके दूसरे भाव में केतु और अष्टम भाव में राहु की उपस्थिति लगातार खर्च में आपको उलझाया रखेगी जिससे कि फाइनेंशियलीईएक्सप्रेस को लेकर सही यूज करने में ध्यान देना पड़ेगा
एजुकेशन के हिसाब से के रहेगा singh Rashi वालो का यह साल:
एजुकेशन की बात करें तो साल की शुरुआत में स्टूडेंट्स थोड़ा परेशान हो सकते हैं लेकिन ग्रहों की चाल बताती है कि आप पढ़ाई में फोकस करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और यह कोशिश करते रहिए काफी ज्यादा आपको डिस्टरबेंस आएंगी काफी ज्यादा लोग आएंगे जो भटकाने की कोशिश करेंगे पर आपको भटकना नहीं है देखिए कई सारे लोग जब युद्ध लड़ते हैं ना जीतता कौन है जो डिस्ट्रक्ट नहीं होता है और जो डिस्ट्रक्ट हो गए वो तो आम जनता भीड़ है वो तो आपको भीड़ का हिस्सा नहीं बनना है आप अपनी पढ़ाई के लिए किसी नए एग्जाम के लिए एक्साइटेड हो सकते हैं कई नई जगहों पे नई कोचिंग में जाने की उनके मटेरियल की तरफ भी एक्साइटेड हो सकते हैं इससे भी आपको बचना चाहिए बहुत ज्यादा नावों में पैर डालने से इंसान डूबता ही है कभी समरता नहीं है मार्च अप्रैल में सूर्य और मंगल के पंचम भाव में होने से आपका फोकस भटकता हुआ नजर आता है प्रेम की वजह से यानी कि स्टूडेंट हैं पर प्रेम कर बैठेंगे ठीक है और उस वजह से आपका फोकस भटक सकता है हालांकि कई अच्छे ग्रहों का भी गोचर है अप्रैल के बाद स्थितियां अनुकूल होती हुई नजर आ रही हैं पढ़ाई कर पाने में कैपेबल भी होते हुए नज़र आ रहे हैं फरवरी से लेकर मार्च के बीच बहुत अच्छे रिजल्ट यहां पर मिलते हुए नज़र आ रहे हैं किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपका सिलेक्शन भी हो सकता है इसके बाद अगस्त से नवंबर के बीच का समय भी आपके लिए अनुकूल रहेगा और इस दौरान आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में परिणाम प्रबल योग अच्छे परिणाम मिलने के प्रबल योग है हायर एजुकेशन के लिहाज से देखा जाए तो यह साल बहुत अच्छा है इस दौरान आपको अपनी मन पसंदीदा यूनिवर्सिटी में एडमिशन भी मिल सकता है हालांकि आपका इंटरेस्ट विदेश जाकर पढ़ने में है तो कुछ ही प्रयासों में ये इंटरेस्ट यह शौक भी आपका पूरा हो जाएगा
कैसी रहेगी लव लाइफ singh Rashi वाले जातको की:
मैरिड लाइफ या लव लाइफ की बात करें तो इशाल सिंह राशि के जातकों के लिए दोनों ही प्रोस्पेक्टिव से उतार चढ़ाव भरा रहेगा साल के शुरुआत में मैरिज हो या लव हो दोनों में ही अनबन के चांस ज्यादा बनते हैं सूर्य और मंगल जैसे गर्म प्रवृति वाले ग्रह आपके पांचवें भाव में विराजमान रहेंगे इसलिए आपका अपने पार्टनर के बीच का माहौल गरमा गर्मी का माहौल बनता हुआ नजर आता है लेकिन गुरु की वजह से चीजें संभल जाएंगी एकदम एंड मूमेंट पे जहां पे आपको लगेगा अब सब खराब हो गया गुरु आएंगे कहेंगे जरा बेटा संभालता हूं मैं इस बीच आपको थोड़ा सा अपने आप को समय देना चाहिए कई बार ना हम दुनिया को समय देते रहते हैं इमोशंस को प्रोसेस नहीं कर पाते हैं इमोशंस हमारे अंदर जा नहीं पाते हैं इसलिए थोड़ा समय अपने आप को दीजिए ताकि आप बेहतर रिलेशंस को संभाल पाएं कोई गलतफहमी ना हो इसलिए एक दूसरे को टाइम दें एक दूसरे को सुने हालांकि अगस्त से लेकर सितंबर के महीने के दौरान एक बार फिर आपको थोड़ी सावधानी रखनी होगी क्योंकि इस दौरान आप और आपके प्रियतम के बीच कुछ गलतफहमी की वजह से झगड़ा हो सकता है जिसका प्रेशर आपके पर वार पर भी आ सकता है लेकिन सितंबर के बाद का समय आपके लिए अनुकूल साबित होगा आप और आपके पार्टनर अपने प्यार का भरपूर लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं अपने रिश्ते को आगे बढ़ाकर एक नया नाम देने की भी कोशिश कर रहे हैं
फॅमिली और हेल्थ के हिसाब से केसा रहेगा singh Rashi वालो का यह साल:
फैमिली वाइज यह साल आपके लिए काफी मिलाजुला होने वाला है पुरानी किसी प्रॉपर्टी को लेकर घर में विवाद अगर चल रहा था तो वो विवाद फैमिली मेंबर्स के बीच में बढ़ सकता है जिससे बॉन्डिंग आपकी बाकी के परिवार वालों के साथ खराब हो सकती है घर में सुख शांति रहेगी घर की सुख सुविधाओं में भी बढ़ोतरी होगी लेकिन हां किसी ना किसी तरह के जो टेंशन है प्रॉपर्टी के विवादों वाली अगर नहीं है तो कोई बात नहीं अगर है तो वो ज्यादा परेशान करने वाली है इस साल आपकी साल के मिड में यानी कि 1 मई को देव गुरु बृहस्पति आपके दशम भाव में प्रवेश करेंगे और वहां से आपकी फैमिली से रिश्तों में ज्यादा मजबूती आएगी माता-पिता भाई बहन से आपके रिलेशन और स्ट्रांग होंगे
मार्च से जून के बीच में पिताजी की हेल्थ पर बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है साल की शुरुआत में हेल्थ वाइज आपको बहुत ज्यादा अच्छा तो नहीं है सूर्य और मंगल मिलकर आपकी हेल्थ अब हेल्थ में क्या करेगा सूर मंगल सूर मल आंखों की बालों की प्रॉब्लम देते हैं ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम देते हैं या स्किन में रशर होने लग जाते हैं साथ ही साथ राहु भी अचानक से आपको ओवर थिंकर बना देगा बहुत ज्यादा सोचे हो कुछ नहीं रहा है जो अब ये राहु ना आपकी जो लव लाइफ में भी यही दिक्कत देने वाला है इसीलिए कई बार ना हम प्रॉब्लम हमारे दिमाग में होती है एक्चुअल लाइफ में उतनी प्रॉब्लम होती नहीं है ये राहु को इस तरह से ही समझा जा सकता है और सही किया जा सकता है चांदी के गिलास में ना पानी पीना शुरू करिए सिंह राशि वाले जातकों आपको काफी फायदा होगा पेट की समस्या स्ट्रेस सिर दर्द जैसी छोटी-मोटी प्रॉब्लम आपको हर महीने में थोड़ी बहुत लगी रह सकती है आप अपने खानपान का ध्यान दें
Also Read:
[…] […]
[…] Singh वार्षिक Rashifal 2024 […]
[…] सिंह(Leo) Rashifal 2024 […]
[…] Singh Rashifal 2024 […]
[…] Singh Rashifal 2024 […]