Kanya Rashifal 2024:
कन्या राशि वाले जातकों अगर एक ओवरव्यू की बात करें 2024 की तो अपनी हेल्थ पे ज्यादा ध्यान देना है नहीं तो नुकसान हो सकता है इससे बचने के लिए आपको डिसिप्लिन लाइफ जीनी पड़ेगी वर्क लाइफ और फैमिली लाइफ में बैलेंस भी बनाना पड़ेगा अदर वाइज कुछ ना कुछ इसमें से खो बैठेंगे करियर वाइज यह साल आपके लिए अच्छा है बेहतर है 2023 से तो बेहतर है बिजनेस के लिहाज से भी यह साल 2023 से काफी बेहतर जाएगा ट्रेवलिंग के लिहाज से भी यह साल आपको काफी मौके देगा हालांकि भाई-बहनों के बीच में छोटी-मोटी तकरार बड़ी बनती हुई नजर आती है शुरुआती चार महीनों में आपका मन स्पिरिचुअलिटी ध्यान पूजा पाठ इनमें बहुत लगने वाला है आपने बच्चों की खुशी के लिए अपने एक्सपीरियंस या अपने आपको भी ना य कहते हैं ना कि मां अपना पेट काट के अपने बच्चों इस तरह की भावना आपके मन में आएगी और ऐसा कुछ आप करेंगे भी और ये शायद बहुत पहली बार ऐसी फीलिंग का आपको एहसास होगा हालांकि राहु और केतु दोनों आपको अपनी हेल्थ और पर्सनल लाइफ में परेशानी लाने के लिए तैयार बैठे हैं
करियर , बिज़नेस और फाइनेंस के हिसाब से के रहेगा Kanya Rashi वालो का यह साल:
करियर वाइज ये साल की शुरुआत में खूब मेहनत कराएगा नई-नई अपॉर्चुनिटी मिलेंगी शनिदेव की कृपा से आपकी नौकरी में आपकी पोजीशन और भी ज्यादा स्ट्रांग होगी नौकरी में प्रमोशन की राह में आगे बढ़ते हुए नजर आते हैं आप मेहनत को ही अपना सब कुछ मान बैठेंगे और अपनी जॉब पर पूरी फोकस और मेहनत की तरह काम करेंगे इस टाइम आपको अपने टैलेंट दिखाने का भी मौका मिलेगा लेकिन मार्च से अप्रैल के बीच में जब मंगल का गोचर होगा सब अचानक से बदलने लग जाएगा जॉब में प्रॉब्लम्स आने लगेंगी कोई ऑफिस का कलीग्स आपके खिलाफ षडयंत्र बनाने लगेगा आपके विरोधी अचानक से बढ़ने लगेंगे इस तरह की चीजें आप देखने लगेंगे हालांकि अप्रैल से मई का यह समय अनुकूल रहेगा और आपको अपना काम और बेहतर दिखने का मौका भी मिलेगा
लेकिन जून के महीने में एक बार फिर से सावधानी रखनी पड़ेगी किसी से अपने मन की बात पूरी तरह से से शेयर मत करिएगा आपके राज राज रहे तो बेहतर है जुलाई अगस्त के बीच में आपकी जॉब चेंज होने का योग है यदि आप किसी भी ऐसी नौकरी में है जहां ट्रांसफर हो सकता है तो आपका तबादला इस दौरान होने के योग बन रहे हैं अगस्त के बाद का समय आपके करियर के लिए बेहतर साबित हो सकता है आप अपने काम को अच्छे तरीके से कर पाएंगे और आपको अपने करियर में मनमाफिक रिजल्ट भी मिलेगा बिजनेस की अगर बात करें तो यहां पर यह साल बिजनेस के लिए उतार चढ़ कंपटीशन न्यू स्ट्रेटजी नयापन से भरा होने वाला है राहु पूरे साल आपके सप्तम भाव में रहने से आपकी उम्मीदों से ज्यादा क्रांतिकारी सोच आपकी बना देगा आप अलग-अलग तरीके से सोचेंगे रिस्क लेंगे डरेंगे नहीं लेकिन कई बार वहम में भी पड़ जाएंगे इसलिए बड़े फैसले बड़े डिसीजन अकेले ना ले किसी भरोसेमंद व्यक्ति से बात करके डिस्कस करके जो कि आपका वेल वि शच में आपका वेलविशर है उससे बात करके राय मशवरा लेकर ही बड़े फैसले ले आपको इस साल अपने बिजनेस में इन्वेस्टमेंट की जरूरत है उसी से आपका बिजनेस प्रॉफिट में जाएगा अप्रैल और मई का महीना उतार चढ़ाव से भरा रहेगा इस दौरान आप स्ट्रेस फील कर सकते हैं इसलिए इस दौरान कोई भी बड़ा डिसीजन लेने से आपको बचना चाहिए अगस्त से नवंबर तक का समय आपके बिजनेस को अच्छी सफलता देगा
फाइनेंशियल्स की अगर बात करें तो यह साल आपके लिए फिर से उतार चढ़ाव भरा रहेगा इस डिपार्टमेंट में भी 1 मई तक अपने लिए टाइम बिल्कुल ना निकाल पाना बहुत बिजी रहना जितना हो सके रिस्क लेने से बचना कोई इन्वेस्टमेंट करने से अवॉइड हो जाना मतलब आप खुद ही अवॉइड करोगे कि यार नहीं इसमें रिस्क है जबकि आप कर सकते थे इन्वेस्टमेंट अपने डिसीजन पे बहुत ज्यादा भरोसा ना रख पाना इन वजहों से आपके फाइनेंशियल्स थोड़े से गड़बड़ हो सकते हैं
एजुकेशन के हिसाब से के रहेगा KanyaRashi वालो का यह साल:
साल की शुरुआत स्टूडेंट्स के लिए अच्छी रहेगी आप अपनी पढ़ाई को लेकर बहुत ज्यादा फोकस रहेंगे और जी भरकर मेहनत करेंगे आपका ध्यान आपकी पढ़ाई में रहेगा आपका फोकस अच्छा रहने वाला है जिससे कि जनवरी महीने में आप अपनी पढ़ाई को भरपूर समय देंगे फरवरी मार्च में समय थोड़ा सा स्ट्रेसफुल हो जाएगा क्योंकि मंगल और शुक्र जैसे ग्रहों का प्रभाव आपके पंचम भाव में होगा जो आपके मन को अलग दिशा में भटकाने का काम कर सकता है लेकिन अप्रैल के बाद से धीरे-धीरे सिचुएशन कंट्रोल में आने लगेगी अगस्त से अक्टूबर के बीच आप बहुत अच्छा परफॉर्मेंस कर पाएंगे और एग्जाम में अच्छे मार्क्स भी ला पाएंगे
कैसी रहेगी लव लाइफ KanyaRashi वाले जातको की:
लव लाइफ मैरिड लाइफ की अगर बात करें लव लाइफ के लिहाज से ये साल मैं कहूंगा कि एवरेज है बहुत ही ज्यादा अच्छा नहीं कहेंगे बहुत ही ज्यादा बु भी नहीं कहेंगे समय-समय पे आप अपना अ जो कूल है जो मेंटल कूल है वो खोते हुए नजर आ रहे हैं हाइपर ज्यादा हो रहे हैं आपका पार्टनर भी आपको समझने की बजाय अपने आप को समझाने में ज्यादा बेत है दोनों में फर्क है और यह प्रॉब्लम आपके बीच में दूरियां पैदा कर रही है हालांकि फरवरी मार्च के महीने में रिलेशनशिप में क्वालिटी टाइम भी स्पेंड करेंगे और लव लाइफ को बेहतर बनाएंगे लेकिन हां मैंने कहा ना कभी-कभी बहुत अच्छा कभी-कभी बहुत खराब ऐसे ही यह साल गुजर जाएगा
फॅमिली और हेल्थ के हिसाब से केसा रहेगा KanyaRashi वालो का यह साल:
परिवार में थोड़ी सी खराबी मंगल और सूर्य की वजह जैसे नजर आती है खासतौर पर घर में अगर कोई अग्रज बड़े भाई हैं उनसे झगड़ा होता हुआ नजर आता है ताऊ से झगड़ा होता हुआ नजर आता है मनमुटाव होता हुआ नजर आता है कहा सुनी हो सकती है जिससे कि आपके मन में स्ट्रेस आए अप्रैल और अगस्त के महीने में भी आपको पारिवारिक झगड़ों का सामना करना पड़ सकता है स्वास्थ्य की बात करें इस साल ये साल आपको हेल्थ वाइज ज्यादा देने की जरूरत है बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है अपने स्वास्थ्य पर क्योंकि पूरे साल राहु आपके सप्तम भाव में है और केतु आपकी राशि में रहकर अपना टाइम टू टाइम आप आपको देखिए केतु करता क्या केतु भ्रम है राहु भी भ्रम है केतु घबराहट भी है छोटी-छोटी बातों को लेकर घबरा जाना केतु का लक्षण है और बहुत ज्यादा ओवरथिंक करना राहु का लक्षण है ये दोनों ही एक्टिव है आपकी सेहत पे तो इस बार जो स्ट्रेस है ना मेंटल इंक्रीज हो सकता है हालांकि इस बीच आपकी इम्युनिटी स्ट्रांग रहेगी खानपान प अगर आप ध्यान दें और मेडिटेशन करें ध्यान लगाएं निद्रा योग जैसी चीजें करें तो सब कुछ ठीक हो सकता है पैरों में दर्द आंखों की प्रॉब्लम बाल झड़ जाना ऐसी चीजें भी आप देख सकते हैं
Also Read:
[…] […]
[…] Kanya वार्षिक Rashifal 2024: […]
[…] कन्या(Virgo) Rashifal 2024 […]
[…] Kanya Rashifal 2024: […]
[…] Kanya Rashifal 2024 […]