Tula Rashifal 2024:
तुला राशि वाले जातकों के लिए साल के शुरुआती महीने बिजनेस पॉइंट ऑफ व्यू से बड़े अच्छे जाने वाले हैं इस टाइम पर आप अपना कोई नया बिजनेस भी स्टार्ट कर सकते हैं हालांकि ये साल विदेश जाने के लिए ठीक नहीं है साथ ही ऐसा भी होगा कि आपके कई प्लान बनते बनते रह भी जाएंगे और कई बार तो एग्जीक्यूट होते ही कोई प्रॉब्लम आ जाएगी लेकिन आप सैड ना हो इसके लिए आपको कुछ उपाय मैं इस वीडियो के एंड में बताऊंगा जो कि आप आपको जरूर करने चाहिए अपॉर्चुनिटी जरूर मिलेगी इस साल वहीं आपको इस साल अपनी हेल्थ पर भी पूरा ध्यान ना पड़ेगा क्योंकि काम के साथ प्रेशर भी आपके ऊपर आने वाले हैं फैमिली को लेकर रिस्पांसिबिलिटीज बढ़ सकती हैं करियर वाइज अगर देखा जाए तो यह साल आपको अपने करियर को लेकर बहुत अच्छे रिजल्ट देने वाला है संभावनाएं बहुत ज्यादा ही उमंग दिखाई दे रही हैं यहां पर साल की शुरुआत में कुछ करियर वाइज चैलेंज भी आपके लाइफ में आ सकते हैं
करियर , बिज़नेस और फाइनेंस के हिसाब से के रहेगा Tula Rashi वालो का यह साल:
ओवरऑल करियर की ग्रोथ यानी कि आज आप जिस भी स्थिति में हैं दो 2024 के खत्म होने के बाद आपकी स्थिति करियर वाइज अच्छी होगी चैलेंज का सामना तो करना पड़ेगा और उन्हीं चैलेंज से निपटने से आप निखर और आप खूब अच्छे से निकलेंगे इसलिए डरने की कोई जरूरत नहीं है आपको जो भी काम मिलेगा आप अपनी जॉब में उसे बेहद अच्छे तरीके से कर पाएंगे जिससे कि आपके सीनियर्स एंड बॉस आपसे खुश रहेंगे हालांकि मार्च और अप्रैल का महीना कुछ परेशानी भरा हो सकता है इस दौरान आपको दूसरी नौकरी की तलाश करनी पड़ सकती है नौकरी बदलने का भी मन दिमाग में यह सारी बातें उठ सकती सकती है वहीं मई और जून के महीने में आपको आपके ऑफिस के कलीग की वजह से प्रॉब्लम हो सकती है हालांकि अगस्त से दिसंबर तक का टाइम बहुत ही अच्छा माना जा रहा है आप अपनी जॉब में हर तरह से यहां पर सक्सेस प्राप्त कर रहे हैं और बहुत बढ़िया तरीके से काम कर रहे हैं कंपनी में भी आपकी एक अच्छी रेपुटेशन बन रही है
बिजनेस की बात करें तो जो लोग बिजनेस कर रहे हैं ऐसे लोगों के लिए साल काफी ज्यादा अच्छा होने वाला है आपके बिजनेस शुरुआती महीनों में ही तेजी पकड़ेगा ग्रो करेगा आपको आगे बढ़ने के लिए नए-नए मौके देगा नए क्लाइंट देगा नई डील होंगी जितना सोचेंगे उससे ज्यादा ही प्रॉफिट इस साल आप करने वाले हैं मई से लेकर अक्टूबर के बीच जरूर थोड़ा बहुत ग्राफ नीचे जा सकता है इस टाइम आपको अपने बिजनेस में कुछ नए उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे कुछ चीजें फिक्स करनी पड़ेंगी और जिस वक्त जिस तरह से यह समाज बदल रहा है ना उसके अकॉर्डिंग अपने बिजनेस को ढालना पड़ेगा इसके साथ ही आपको अपने कुछ नए बिजनेस प्लान भी एग्जीक्यूट करने पड़ेंगे
एजुकेशन के हिसाब से के रहेगा Tula Rashi वालो का यह साल:
एजुकेशन के मामले में स्टूडेंट्स के लिए ये साल चैलेंजिंग होने वाला है हालांकि शनिदेव की कृपा से आप एक जगह बैठकर फोकस करके पढ़ाई करेंगे लेकिन फिर भी मार्च से मई और अगस्त के महीने में अक्टूबर के महीने में भी अगर मैं कहूं आपके ऊपर काफी ज्यादा प्रेशर दबाव फील करेंगे विद्यार्थी जीवन कठिन होता है विद्यार्थी जीवन में काफी सैक्रिफाइस होते हैं ये साल आपके उन्हीं सैक्रिफाइस का टेस्ट लेने वाला है इस दौरान आप अपनी पढ़ाई में ध्यान तो देंगे लेकिन एग्जाम हॉल में पहुंचने में एंजाइटी हो जाना एग्जाम हॉल में अच्छा परफॉर्म ना कर पाना ऐसी प्रॉब्लम आप फेस कर सकते हैं लेकिन अब बात करें अगर कंपटीशन एग्जाम की किसी तरह से तैयारी कर रहे हैं तो इस साल राहु आपको सफलता दिला सकता है खास तौर पे जिनके रिजल्ट जुलाई के महीने में सितंबर के महीने में आ रहे हैं और तुला राशि से आपका संबंध है तो आपको यहां फायदा होता दिखता है वहीं जो लोग हायर एजुकेशन का प्लान बना रहे हैं उनके लिए यह साल मीडियम रहने वाला है इसके अलावा आपको अपनी एबिलिटी को और बढ़ाने पर ध्यान देना होगा जिससे कि आपको मन चाहे रिजल्ट मिल सके एंड जो लोग विदेश जाकर पढ़ने का सपना देख रहे हैं उसके लिए आपको यह साल इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि इस साल आपको विदेश फ जाने में काफी सारा गवर्नमेंट के इश्यूज उसके बाद एग्जाम ना क्लियर हो पाना अथॉरिटीज इशू कई सारे ऐसी चीजें देखने को मिल सकती हैं
कैसी रहेगी लव लाइफ Tula Rashi वाले जातको की:
लव एंड मैरिज लाइफ के लिए बिहाव से 2024 स्टार्टिंग में अच्छा रहेगा इस टाइम पर आप अपनी वाणी से अपने पार्टनर का दिल जीतने में कामयाब होंगे मैरिज को लेकर एक्साइटमेंट साफ-साफ आपके मन में देखी जा सकती है और यह खुशी की बात आपके पूरे इस साल में पूरे चांसेस हैं कि आपकी विवाह हो जाए जो लोग शादी की उम्र हो गई है और जो चाहते भी हैं शादी हो जाए उनके लिए यह बात है हालांकि बीच-बीच में जैसे अप्रैल अगस्त और सितंबर के महीनों में आपको थोड़ी बहुत प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है इसके बाद जुलाई से अक्टूबर तक का टाइम भी आपके रिलेशन में रोमांस बढ़ाएगा और उसी इफेक्ट के साथ यह साल अंत में जाएगा आखिरी महीना भी उसी रोमांस के साथ चला जाएगा
फॅमिली के हिसाब से केसा रहेगा Tula Rashi वालो का यह साल:
फैमिली पॉइंट ऑफ व्यू से ये साल शुरुआत में काफी बढ़िया है थर्ड हाउस में शूर और मंगल की वजह से भाई बहनों का भरपूर सहयोग मिलेगा उनके साथ काम करकर बड़ी-बड़ी अचीवमेंट्स भी मिलेंगी लेकिन फरवरी और मार्च में मंगल और सूर्य का गोचर फैमिली लाइफ में थोड़ा स्ट्रेस बढ़ाता हुआ दिखाई दे रहा है जिस वजह से अन बनी पिता के साथ और माता की सेहत प खराबी भी दिखाई देती है मई के बाद से सिचुएशन काफी ठीक हो जाएगी आप अपने फैमिली मेंबर्स से सपोर्ट से अपने इंपॉर्टेंट वर्क्स को पूरा करने में कामयाब होंगे स्वास्थ्य के मामले में
हेल्थ के हिसाब से केसा रहेगा Tula Rashi वालो का यह साल:
स्वास्थ्य के मामले में 2024 में आपको कोई बहुत ज्यादा हेल्थ इश्यूज नहीं फेस करने पढ़ेंगे लेकिन हां अचानक से कुछ-कुछ महीने या कुछ-कुछ ऐसा टाइम होगा कि आपका पेट बीमारी की चपेट में आ जाएगा अब ये महीने होंगे अगस्त का महीना नवंबर और दिसंबर का महीना इन महीनों में आपको अपने खानपान पे बहुत ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा कोई ब्लड रिलेटेड जैसे इसी को आप में से अगर बी बीपी का प्रॉब्लम है तो वो भी स्पाइक कर सकता है इन महीनों में आंखों में जलन या चश्मे लग जाने जैसी चीज भी आप इस साल देख सकते हैं पेट दर्द और डाइजेशन का प्रॉब्लम तो सबको ही लगा रहेगा क्योंकि शनि यहां पर थोड़े से वक्री पोजीशन में आपकी राशि में बैठ बैठने वाले हैं
Also Read:
[…] Tula Rashifal 2024: कर्रिएर और बिज़नेस होंगे कोनसे … […]
[…] Tula वार्षिक Rashifal 2024: […]
[…] तुला(Libra) Rashifal 2024 […]
[…] Tula Rashifal 2024: […]
[…] Tula Rashifal 2024 […]