vrishchik rashifal 2024
vrishchik rashifal 2024

Vrishchik Rashifal 2024 : क्या रहेगा शनि की साढ़े साती का प्रभाव और कैसा रहेगा बिज़नेस और करियर वृश्चिक राशि वाले जातको कि लिए 2024 में

Vrishchik Rashifal 2024:

वृश्चिक राशि के जातकों वृश्चिक राशि में सूर्यदेव और गुरु मंगल दोनों मिलकर इस साल आपकी लाइफ में दशा और दिशा दोनों बदलने के लिए लग चुके हैं इससे आपको नई-नई अपॉर्चुनिटी मिलने वाले हैं नेम फेम मिलेगा फाइनेंशली स्ट्रांग बनेंगे और वर्क लाइफ में ज्यादा बिजी होने वाले हैं परिवार को थोड़ा कम टाइम दे पाएंगे दूसरी तरफ स्टूडेंट हैं जिनके लिए यह साल कमजोर रहने वाला है मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी ध्यान ज्यादा देना पड़ेगा इस साल मई के बाद से आप कोई नया बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं हालांकि इसी वजह से आपके खर्चों में भी बढ़ोतरी हो जाएगी और यह सिलसिला इस साल पूरा चलता रहेगा

 

इस साल आपको जरूरत से ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी हालांकि इसकी वजह से अपने करियर में आपको बहुत अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे यह साल जब खत्म हो रहा होगा ना तो आप पाएंगे कि आप अपने करियर में एक नए मुकाम प नई पोजीशन में अच्छे खासे इनकम के साथ बैठे हुए हैं लेकिन जो आप चाहते हैं ना शायद वो नहीं मिलेगा उससे बेहतर कुछ मिलेगा ऑफिस में आपकी मेहनत देखकर आपका काम देखकर आपको प्रमोशन मिलेंगे गिफ्ट्स मिलेंगे और आपके बॉस से आपकी सराना भी होगी मार्च से अप्रैल में इंक्रीमेंट प्रमोशन जैसी चीजें दिखाई दे रही हैं यह हो सकती हैं और यदि नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो थोड़ा सा भी रुक जाइए नौकरी बदलना नहीं चाहिए इसी कंपनी में आपको नया कुछ मिलने वाला है

 

करियर , बिज़नेस और फाइनेंस के हिसाब से के रहेगा Vrishchik Rashi वालो का यह साल:

वृश्चिक राशि इस साल करियर वाइज आपके लिए सिर्फ तीन महीने जुलाई सितंबर और अक्टूबर थोड़े मुश्किल भरे रह सकते हैं बाकी यह पूरा साल आपका साल है व्यापार करते हैं और वृश्चिक राशि से जुड़े हुए हैं तो बात करें बिजनेस मेंस की तो यह साल शुरुआत में आपको बिजनेस को नई-नई चाइयों पर लेकर जाएगा बिजनेस के लिए स्पेशली फरवरी मार्च अप्रैल अगस्त सितंबर और दिसंबर का महीना काफी प्रॉफिटेबल होने वाला है मार्च से अप्रैल के बीच में आपको फॉरेन कनेक्शन का बहुत लाभ मिलेगा फॉरेन क्लाइंट्स का लाभ मिलेगा फॉरेन में डील करेंगे कंस्ट्रक्शन रियल एस्टेट का काम करते हैं तो यह साल पूरा का पूरा आपका ही है साथ में आईटी सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए अ ये साल काफी प्रॉफिटेबल जाने वाला है

एजुकेशन के हिसाब से के रहेगा Vrishchik  Rashiवालो का यह साल

एजुकेशन की बात करें तो एजुकेशन की जिन्होंने कठिन कठिन सब्जेक्ट लिए हैं अब वह आसानी से समझ में आएंगे और अब आप उसमें बेहतर परफॉर्म भी करेंगे जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हैं सितंबर अक्टूबर के बीच में सफलता मिलने के हाई चांसेस हैं अब इसका मतलब यह नहीं है कि मेहनत करना छोड़ देना मेहनत उतनी ही करनी पड़ेगी जो शुरुआत में मैंने बोला लेकिन सितंबर अक्टूबर का महीना आपके आपके परिवार के लिए यादगार हो सकता है वहीं अगर आप हायर एजुकेशन की बात करें तो अगस्त सितंबर का महीना बहुत शुभ है आपके लिए हालांकि इसके बाद मई जून जुलाई में आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है जिसका रिजल्ट अटू में आपको मिलेगा वहीं अगर आप विदेश जाकर पढ़ाई का सपना देख रहे हैं तो यह साल आपके लिए बहुत ही बहुत शुभ होने वाला है

कैसी रहेगी लव लाइफ Vrishchik  Rashi वाले जातको की:

इस साल वृश्चिक राशि वाले जातकों में काफी उतावलापन दिखाई दे रहा है अपने पार्टनर के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो चुके हैं उनको खुश करने के लिए उनका दिल जीतने के लिए लेकिन आप बड़ी-बड़ी बातों तो करेंगे लेकिन आपके लिए चैलेंज बनेगा आपका परिवार आपका परिवार कहेगा कि नहीं बेबी से अभी शादी नहीं करनी है अभी टाइम है और आप फिर वहां पर मनमुटाव भी कर सकते हैं हालांकि मई का महीना शुरू होते ही यह चीज बदलने लगेगी और आपका परिवार आपके साथ आ जाएगा लेकिन एक रियलिटी चेक भी आपको मिलेगा कि हां यार मैं कुछ ज्यादा ही उतावला या कुछ ज्यादा ही अ एग्रेसिव हो रहा था इतना होने की जरूरत नहीं है हालांकि अगस्त और अक्टूबर के बीच में ये जो उतावलापन है ये जो इल्यूजन है आपका ये दूर हट जाएगा और अगर आपकी शादी हो चुकी है तो आप अपने पार्टनर के साथ कहीं ना कहीं घूमने जरूर जाएंगे

फॅमिली और हेल्थ के हिसाब से केसा रहेगा Vrishchik Rashi वालो का यह साल:

स्वास्थ्य के मामले में ये साल आप आपके लिए मिलाजुला फल देगा 5 फरवरी से 15 मार्च के बीच में मंगल की वजह से कोई पुरानी बीमारी से राहत मिल सकती है लेकिन 1 जून से 12 जुलाई और फिर 26 अगस्त से 22 अक्टूबर के बीच में मंगल का गोचर फिर से हेल्थ इशू क्रिएट कर देगा और यह हेल्थ इशू खास तौर पे आपके ब्लड से या फिर आपकी थाइज से जुड़ा हुआ होगा इस साल आपकी माता जी की हेल्थ को लेकर प्रॉब्लम आ सकती है जिससे घर में थोड़ा स्ट्रेस भी बन सकता है जनवरी का महीना थोड़ा सा प्रॉब्लमैटिक हो सकता है आप कुछ कड़वा बोलकर अपने लोगों का दिल दुखा सकते हैं फरवरी मार्च के बीच में आपकी जरूरत आपके भाई को बहुत ज्यादा पड़ेगी आपकी बहनों को बहुत ज्यादा पड़ेगी इसलिए उनके लिए खड़े होना भी पड़ेगा मार्च और अगस्त में आपके पिताजी की हेल्थ स्वास्थ्य खराब होगा चिंता का विषय बनेगा लेकिन अगस्त के बाद आपके परिवार में फिर से सारी खुशियां वापस आने लगेंगी

 

Also Read: