Kumbh Rashifal 2024:
Kumbh Rashi
कुंभ राशि वाले जात को इस साल शनि महाराज आपके फर्स्ट हाउस में डेरा जमाए हुए बैठे हैं और यह आपके लिए एक तरह से बड़ी अच्छी बात है क्योंकि यह अच्छे रिजल्ट देगा लेकिन कुछ-कुछ बातें यहां टेक्निकल है जो मैं आपको समझाऊं ध्यान से समझिए आपके डिसीजन एक अलग ही लेवल पे होने वाले हैं आप में इस साल एक चीज सीखनी है दैट इज डिसिप्लिन डिसिप्लिन डिसिप्लिन ये साल हार्ड वर्क का साल है ये साल डिसिप्लिन का साल है जो निश्चित ही आपको सफलता देकर जाएगा अगर ये दो चीजें आपने अपना ली फिर 1 मई के बाद गुरु अपना काम करना शुरू कर देंगे यानी कि आपकी जॉब और बिजनेस में आपका मेहनत का जो पैसा है वो डबल होगा फाइनेंशियलीईएक्सप्रेस योग्य हो गए हैं साल के अंत में विवाह करेंगे आप दान पुण्य जैसे कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे कोई फाउंडेशन या किसी सोसाइटी में अपना नाम जोड़कर दान पुन शुरू कर सकते हैं करियर वाइज देखें तो इस साल आपके काम में बहुत ज्यादा एफर्ट आप डालने वाले हैं कई सारी नई चीजें करने वाले हैं वर्क लाइफ में आपका अपने ऑफिस कलीग का पूरा साथ मिलेगा नई टीम बनेगी नए लोग आएंगे और उनके साथ आप नए जोश के साथ काम करेंगे आप किसी भी काम के लिए मना भी नहीं करेंगे इस साल यानी कि आप मेहनत से डटकर काम करने की यानी कि यह कुंभ राशि अगर मैं कहूं इस साल सबसे पावरफुल दिखाई दे रही है एक स्पार्क दिखाई दे रहा है इस साल कुंभ राशि वाले जातकों में एक बड़ी कामयाबी नजर आ रही है
करियर , बिज़नेस और फाइनेंस के हिसाब से के रहेगा Kumbh Rashi वालो का यह साल:
जो लोग जॉब करते हैं आपकी नौकरी में बढ़ चढ़कर योगदान ज्यादा मेहनत करना ज्यादा इनपुट देना जिस वजह से लोग देखेंगे अरे भैया ये तो मेहनत कर रहा है इसलिए प्रमोशन इंक्रीमेंट अपने आप आपके पास आएगा लेकिन आपके लिए फरवरी से मार्च के बीच अपनी वर्क लाइफ में कुछ ज्यादा बिजी हो जाने की वजह से लव लाइफ में कंप्रोमाइज जैसी चीजें भी देखने को मिलेंगी यह साल आपको जनवरी जुलाई अगस्त के महीनों में काफी ज्यादा वृद्धि देगा काफी ज्यादा फायदा देगा काफी ज्यादा प्रमोशन देगा वहीं अगर मैं अगस्त से लेके अक्टूबर के बीच की बात करूं तो पुरानी नौकरी से बदलाव कर लेना नई जगह पे चले जाना चेंज कर लेना यह सारी चीजें भी आप देखेंगे
बिजनेस वालों के लिए बात करते हैं शुरुआत के महीने ही आपके लिए बेहतर है ग्रोथ साफ-साफ आपको दिखाई देगी अप्रैल से जुलाई के बीच में आपको अपने बिजनेस प्लांस में बदलाव करने का मौका भी मिलेगा और यह जरूरी भी होगा क्योंकि आपके कंपीटर साब को बैठ के देख रहे हैं और वो आपकी सारी चीजें कॉपी कर ले तो भैया राजा को बताना पड़ता है वो राजा क्यों है इसलिए जो बिजनेस वाले हैं अपने बिजनेस में वो क्या नई चीज है इसके लिए आप फॉरेन फॉरेन वालों को देखिए विदेश को देखिए कि वो कैसे कर रहे हैं आपका सेम बिजनेस या बाकी के जो आपकी फील्ड के बिजनेस नहीं भी है उनको देखिए उन पे गौर करिए कि ये क्या ऐसा कर रहे हैं जो मैं अपने बिजनेस में ला सकता हूं याद रखिएगा अप्रैल का महीना सितंबर का महीना अक्टूबर का महीना आपकी लाइफ के साल के नहीं कह रहा हूं लाइफ के सबसे प्रॉफिटेबल महीने हो सकते हैं इसलिए बिजनेस को बहुत ज्यादा सीरियसली लीजिए मेरा एक प्यार मेरा व्यापार यह सिद्धांत में इस बार आप आगे चलेंगे रिस्क उठाने से डरेंगे नहीं हालांकि अक्टूबर से दिसंबर के बीच में थोड़ी डिफिकल्टीज आएंगी थोड़ी चीज स्लो डाउन होंगी संभावना ऐसी बनती है लेकिन विचलित नहीं होना है इस ड्यूरेशन में बिजनेस को चलाने के लिए नए तरीके अपनाने हैं जो लोग इलीगल कुछ काम कर रहे हैं टैक्स की चोरी कर रहे हैं लपेटे में आ जाओगे दोस्त सरकार की यहां पर मार पड़ जाएगी इसलिए अपने फाइनेंशियल्स बिल्कुल एक्यूरेट रखिए करेक्ट रखिए सीए से मिलिए और उससे अपने फाइनेंस ठीक कराइए अदर वाइज यहां पे गवर्नमेंट की मार आपको पड़ सकती है फाइनेंशियलीईएक्सप्रेस दो आप लोगों को पर आपको ना बुरा नहीं लगेगा बाकियों को बुरा लगेगा कि ये फालतू का खर्चा कर रहा है पर आपको बिल्कुल बुरा नहीं लगेगा फाइनेंशियल ग्रो फिर से कहूंगा कि इस साल आपकी अच्छी है
एजुकेशन के हिसाब से के रहेगा Kumbh Rashi वालो का यह साल:
साल की शुरुआत स्टूडेंट्स के लिए अच्छी नहीं है फोकस की कमी दिख रही पढ़ाई में मन नहीं लग रहा बार-बार प्लान बदल रहे हैं बार-बार मल्टीपल एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं जनवरी का महीना तो इन्हीं सब में चला जाएगा फरवरी से लेकर मार्च में भी आप इंपॉर्टेंट चीजों पे टाइम नहीं दे पाएंगे मन भटके का मन वापस आएगा मंजिल से भटक जाएंगे टाइम फिर कम लगने लगेगा तो जन मार्च तक भी आपके साथ यह हो सकता है आपके लिए अप्रैल अगस्त नवंबर के महीने ही कुछ और कठिन हो सकते हैं पढ़ाई से रिलेटेड हेल्थ इश्यूज आ गए जिस वजह से पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं शिक्षा पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं खासकर रिवीजन करने का समय नहीं मिल पा रहा जो कि बहुत इंपोर्टेंट पार्ट है पढ़ाई का लिए कुल मिला के आपके लिए अप्रैल का महीना ठीक है अगस्त का महीना पढ़ाई के लिए ज्यादा बेहतर है इसमें आपको कम प्रॉब्लम्स आएंगी बाकी के लिए आपको मैंने बताया इसमें बड़ा ध्यान देना है
कैसी रहेगी लव लाइफ Kumbh Rashi वाले जातको की:
लव एंड मैरिड लाइफ सूर्य और मंगल की हॉट वाइफस आपके रिलेशन को थोड़ा सा हॉट बना देंगी यानी कि आप अपने पार्टनर के साथ पैशनेट होकर लव करेंगे एटलीस्ट जनवरी के महीने में कम से कम थोड़ी सी आप उससे मिलने की कोशिश करेंगे आप उनसे पास आने की कोशिश करेंगे अपने पेशेंस को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे अ यहां पर बहुत ज्यादा उतावलापन अपने पार्टनर को मत दिखाइएगा वो आपको थोड़ा सा हल्के में भी लेना शुरू कर सकते हैं इसलिए यहां पे ध्यान रखिएगा इसके बाद फरवरी और मार्च के महीने में बहुत अच्छा ये आपके लिए टाइम जाएगा इवन अगर आप यहां पे किसी को प्रपोज करना चाहते हैं तो दिस इज अ परफेक्ट टाइम रोमांटिक नेचर आपका लोगों को अच्छा लगेगा स्वीटनेस आपके व्यवहार में में आएगी और आप अपने परिवार वालों को भी बता सकते हैं कि हां आई एम इन लव और मुझे इनसे या एक्स वाई जड से शादी करनी है तो यह साल आपका प्रेम बढ़ता हुआ नजर आ रहा है रोमांस बढ़ता हुआ नजर आ रहा है प्यार में डूबे हुए नजर आते हैं इसके बाद आपके लिए जून से जुलाई और नवंबर से दिसंबर का समय बहुत अच्छा है
प्रेम के लिए घूमना फिरना या फिर शादी हो जाना या फिर घर में कोई एक छोटा सा फंक्शन हो जाना इस दौरान शादी के योग अपने लव वंस से प्रपोजल भी आ सकते हैं आपका लव्ड वंस भी आगे चढ़कर बढ़ चढ़कर आपको प्रपोज कर सकते हैं
फॅमिली हिसाब से केसा रहेगा Kumbh Rashi वालो का यह साल:
फैमिली पॉइंट ऑफ व्यू में से बड़ी अच्छी नजर आती है आपके पारिवारिक जीवन में खुशियां है आप अपने माता-पिता के लिए बेहतर रिसोर्सेस प्रोवाइड करवा रहे हैं उनसे रिश्ते भी अच्छे हालांकि मंगल आपकी जुबान में थोड़ी कड़वाहट ला सकती है इसलिए थोड़ा सा कम बोले बोले तो अच्छा ही बोले सेल्फिश नेचर दूसरों को दुनिया को नजर आ सकता है थोड़ा गर्मा गर्मी आपके व्यवहार में बदल सकती है थोड़ा स्ट्रिक्ट हो सकते हैं पिताजी को हेल्थ के इश्यूज आ सकते हैं यह सारी चीजें आपको शुरुआती महीनों में दिक्कत देके जा सकती है तो पिताजी की हेल्थ का सबसे ज्यादा आपको यहां पे ध्यान रखना है
हेल्थ के हिसाब से केसा रहेगा Kumbh Rashi वालो का यह साल:
यह साल आपको अपनी हेल्थ पे बहुत फोकस करना पड़ेगा सैटर्न का सेकंड साइकिल चल रहा है और ये आपके स्टमक को खराब करता है पेट निकलने जैसी बीमारियां होती थी गैस एसिडिटी या फिर हाइपर एसिडिटी एसिड फ एसिड रिफ्लक्स जैसी प्रॉब्लम्स आपको आ सकती है इसलिए टेक केयर ऑफ योर हेल्थ अब इसके लिए कोई अंगूठी कोई मंत्र नहीं होता जिम जाना पड़ेगा अच्छा हेल्दी रूटीन फॉलो करना पड़ेगा डाइट करनी पड़ेगी तब जाके ये ठीक होगा
Also Read:
[…] […]
[…] Kumbh Rashifal 2024: […]
[…] Kumbh(Aquarius) Rashifal 2024 […]
[…] Kumbh rashifal 2024 […]
[…] kumbh Rashifal 2024 […]