Makar Rashifal 2024
Makar Rashifal 2024

Makar Rashifal 2024: मकर राशि क़े कैसे रहेंगे पारिवारिक सम्भन्ध और जाने कैसा रहे कर्रिएर और फाइनेंसियल कंडीशन का वार्षिक राशिफल 2024

Makar Rashifal 2024:

मकर राशि वाले सभी जातकों शनि का यह साल आपका बहुत ही ज्यादा मनी के लिए इंपॉर्टेंट होने वाला है क्योंकि शनि इस बार सेकंड हाउस में आपके बैठे हैं फाइनेंशियल स्ट्रांग करने की फीलिंग देंगे लेकिन याद रखिएगा शनि जब मनी हाउस में बैठते हैं पैसा तो देते हैं लेकिन ईटिंग हैबिट्स को खराब कर देते हैं तो अगर आपकी ईटिंग हैबिट हैबिट्स अभी से खराब है जनवरी में ईटिंग हैबिट्स खराब है उस परे आपको बहुत ध्यान देना पड़ेगा आपको किसी भी चैलेंज से हारने तो नहीं देगा यह शनि आप डटकर खड़े रहेंगे और सामना करेंगे साथ ही इस साल गुरु आपके लिए करियर में कुछ बड़ा तोहफा लेकर आ रहे हैं नौकरी में प्रमोशन हो सकता है आपकी फैमिली खुशियों से भर सकती है ऐसा भी एक योग बन रहा है यह साल मकर राशि वाले जातक नए मेहमान घर में यानी कि जो फीमेल है वो चाहती हैं कंसीव करने तो यह वो साल है जब उन्हें एक नए मेहमान को घर में लाने का एक गुड न्यूज़ मिल सकती है लव रिलेशन की बात चली ही है तो लव रिलेशन और बेहतर होंगे आपके अभी जो भी इनकम सोर्स है उनमें भी बढ़ोतरी होगी इवन आप मल्टीपल सोर्सेस क्रिएट करने भी जाएंगे वहीं राहु महाराज की कृपा से इस साल आपको रिस्क लेने से डर नहीं लगेगा लेकिन एक बार जो इस साल आपको बड़ी ध्यान रखनी है आपकी सक्सेस का रास्ता सिर्फ आपके काम करने के तरीके से डिसाइड होगा जी हां सैटर्न जब बैठते हैं धन के भाव में राहु जब उनके साथ आ जाते हैं यानी चतुराई और चालाकी से काम करना यानी स्मार्ट वर्क करना और ऐसा काम करना जो दुनिया को दिखे भी आप में से कई मकर राशि वालों की यह आदत है कि आप काम तो पूरी मेहनत से करते हैं पर वो काम किसी को दिखता नहीं इसलिए आपको उतना ज्यादा क्रेडिट या एप्रिसिएशन भी नहीं मिलता है ये प्रॉब्लम इस साल आपको खुद सॉल्व करनी पड़ेगी अपने व्यवहार के जरिए

करियर , बिज़नेस और फाइनेंस के हिसाब से के रहेगा Makar Rashiवालो का यह साल:

करियर वाइज ये साल आपके लिए अच्छा है काफी अच्छा है शानदार भी मैं कह सकता हूं वो शुरुआत के महीनों में ही आपको पता चल जाएगा क्योंकि आप बड़े कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं है जो कि आपके लिए बहुत अच्छा साइन है इससे आपको अपनी नौकरी में अच्छे रिजल्ट तो मिलेंगे ही आप बहुत मेहनत भी करेंगे आपको बॉस की बड़ी तारीफें या फिर आपके ऊपर जो भी सीनियर्स हैं आप उनकी उम्मीदों पे भी खरे उतरेंगे इस साल हर एक चैलेंज का सामना आप बढ़ चढ़कर करेज इस अंदाज में करने वाले हैं कहने का मतलब है कि काम भले कोई भी हो आपका अंदाज इस साल बड़ा गजब का होने वाला है जिस वजह से आप लोगों को याद रह जाएंगे आप अपनी कंपनी अपनी ऑर्गेनाइजेशन को या आपका अगर खुद का भी बिजनेस है तो आप वहां पर भी अपने एंप्लॉय की नजर नजर में याद रह जाएंगे कि सर यार आपने क्या काम किया इस साल काबिलियत आपको यहां पर फेम भी दे सकती है और इस साल आपको जानबूझकर अपने फेम पर काम करना चाहिए अपनी प्रसिद्धि पे काम करना चाहिए सोशल मीडिया पे अगर आप आ सकते हैं तो आपको जरूर आना चाहिए यह साल आपको प्रसिद्धि दिला सकता है और अगर प्रसिद्धि मिली उस प्रसिद्धि से अपना जॉब या फिर अपना बिजनेस एसोसिएट करिए वो उसको भी उठा देगा करियर वाइज अगर बात करें तो नवंबर का जो महीना है आपके लिए इंपॉर्टेंट होगा इस दौरान इंक्रीमेंट होना प्रमोशन हो ने के योग दोबारा से बनेंगे इसके अलावा जो लोग में नौकरी बदलने की सोच रहे हैं वह अप्रैल से अगस्त के बीच में यह काम करें तो शुभ हो जाएगा उनके लिए

बिजनेसमैन की अगर बात करें यहां पर तो जो लोग भी बिजनेस कर रहे हैं यह साल मिलाजुला होने वाला मेरी बात ध्यान से समझिए राहु आपके अंदर का सारा डर दूर करने आएगा जिससे आपके सामने कोई भी चैलेंज क्यों ना हो आप बहुत ही कॉन्फिडेंटली उससे निपट इवन मतलब आप यह दिखाएंगे कि आपको चीज आती नहीं है पर आप दुनिया को यह दिखाएंगे कि मुझसे ज्यादा इसमें माहिर कोई नहीं है फेक इट टिल यू मेक इट की फिलॉसफी पे यह साल आपका चलेगा और बहुत जरूरी है यह फिलॉसफी आपके लिए आपके लिए काम करेगी इससे होगा यह कि आप बड़े से बड़े रिस्क को उठाकर अपने बिजनेस को पटरी पर वापस लेकर आएंगे और एक अंदाज नए अंदाज से उसको बाकी कंपटीशन से अलग बना लेंगे आपके साथ काम करने वाले लोगों का भी सपोर्ट इस साल आपको मिलता है जो आपके बिजनेस में जुड़े हुए हैं जिससे कि आपका बिजनेस और स्ट्रांग हो रहा है जनवरी फरवरी के महीने में आपको फॉरेन कनेक्शन या फिर अपना बिजनेस विदेश में पहुंचाना इंपोर्ट एक्सपोर्ट की लाइन में आ जाना ऐसी चीजों से लाभ होगा यह साल आपके बिजनेस में रिस्क लेने का साल है अर्श से फर्ज पे पहुंचा देने का साल है इसलिए इस साल अपने डिसीजंस को बहुत पेंडिंग मत रखिए फैसले लीजिए रिस्क लीजिए और आगे बढ़ी आपके रिस्क 80 पर ऑफ द टाइम सही निशाने पे बैठेंगे

एजुकेशन के हिसाब से के रहेगा Makar Rashiवालो का यह साल:

इस साल आपको मेरी एक बात ध्यान रखिएगा कि क्या पढ़ना है से ज्यादा इंपॉर्टेंट है क्या इग्नोर करना है पढ़ने के लिए ज्ञान अर्जित करने के लिए एक जिंदगी कम पड़ जाती है लेकिन आपका एग्जाम है आपको एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने हैं आपको कम समय मिलता है तैयारी करने का तो उसमें आपको क्या नहीं पढ़ना है इस पर भी बहुत ज्यादा ध्यान देना अब ये कैसे होगा सीनियर से बातें कर कर होगा पास्ट में कैसे एग्जाम्स हुए उनको गौर करने पर होगा उनका एनालाइज करने पे होगा तो एक दो दिन या एक हफ्ता दीजिए मुझे क्या नहीं पढ़ना है उसके अलावा क्या पढ़ना है व तो बहुत सार सारी चीजें हैं इस साल आप अपनी हेल्प खुद करेंगे सेल्फ हेल्प करेंगे कोचिंग वगैरह में अगर आप इनरोल होना चाहते हैं तो हो जाइए बट आपकी मदद इस साल आप खुद करने वाले हैं कंपटीशन की जो व्यक्ति तैयारी कर रहे हैं जनवरी फरवरी अगस्त सितंबर और नवंबर यह महीने शुभ है तो इस महीनों में जो रिजल्ट आने वाले हैं जो एग्जाम होने वाले हैं उसमें आप बेहतर परफॉर्म करेंगे हालांकि इस बीच आपको बिल्कुल भी ओवर कॉन्फिडेंट नहीं होना चाहिए और अपनी मेहनत से पीछे नहीं हटना चाहिए और जो भी दिल भर के मेहनत करेंगे ना इस साल शनि आपको रिजल्ट देंगे शनि की साढ़े का लास्ट फेज चालू हो चुका है आप सभी के ऊपर आप ये मेरे वीडियो देख रहे हैं अगर लॉन्ग टाइम से तो आप समझ चुके होंगे शनि लास्ट फेज में जब जाते जाते जितना उन्होंने परेशान किया होता है ना उसको ठीक करने की कोशिश करते हैं इसलिए लास्ट फेज में आपकी जॉब लगना प्रमोशन लगना या जो भी मेहनत आपने करी थी उससे रिजल्ट मिलना ये सारी चीजें हो सकती हैं जो लोग हायर एजुकेशन की पढ़ाई कर रहे हैं उन लोगों के लिए यह साल थोड़ा सा चैलेंजिंग जरूर हो सकता है बाकी के लोग जो अपनी एजुकेशन अब्रॉड जाकर नहीं कर रहे हैं वो यहां पर इंडिया में बेहतर परफॉर्म करेंगे और अब्रॉड जाने के लिए आपके लिए कुछ ही महीने हैं जैसे कि फरवरी अप्रैल और सितंबर यहां पर विदेश जाकर पढ़ने के योग बनते नजर आते हैं बाकी के महीनों में कुछ ना कुछ डिले कुछ ना कुछ प्रॉब्लम्स अभी भी देखने को मिल सकती है तो ये था

कैसी रहेगी लव लाइफ Makar Rashiवाले जातको की:

साल की शुरुआत बहुत ही सुहानी रहने वाली है क्योंकि यहां पे शुक्र आपके रिलेशनशिप में लव एंड रोमांस का तड़का लगाने आ रहे हैं जिससे आप एक दूसरी के दिल में जगह बनाने में कामयाब रहेंगे और बिलीव जो है एक होता है ट्रस्ट लेवल रिलेशनशिप में कि मेरा मैं इस आंख बंद करके विश्वास करता हूं यह चीज इस साल आप पाएंगे कि समय के साथ-साथ बढ़ती जा रही है अच्छी होती जा रही है हालांकि कुछ महीने ऐसे भी आएंगे जब थोड़ा सा मंगल आएगा गोचर करेगा लड़ाई झगड़ा कराएगा जैसे खास तौर पर जुलाई का महीना और अगस्त का महीना इसमें बड़ा ढम ढिशुम आप कर सकते हो आपस में लेकिन हां वो टाइम जाएगा तो लड़ाइयां भी चली जाएंगी इस टाइम ड्यूरेशन में आपको कोशिश करनी है कि बहुत गंदा किसी को कुछ ना बोल दे और गलती से किसी के पेरेंट्स को बिल्कुल ना बोल दे अदर वाइज वो जखम दिल में रह जाते हैं कोई बड़ी प्रॉब्लम नहीं खड़ी होगी और कुछ रिजल्ट उपाय मैं बताऊंगा वो लास्ट में आप जरूर करिएगा हां एक चीज मुझे यहां पर अभी याद आ रही है कि आपकी जो पार्टनर है उनकी हेल्थ का आपको बहुत ध्यान देना है अब वो अगर कोई शिकायत करे ना कि चेस्ट में दर्द हो रहा है सर में दर्द हो रहा है आप उसको लाइटली मत लीजिए उसके पीछे का रीजन पता करिए और उसको जड़ से खत्म करने की कोशिश करिए इसके बाद सितंबर से दिसंबर के बीच में एक बार फिर आप आपका प्रेम परवान पर चढ़ेगा और आप यहां पर कोई लॉन्ग ट्रिप कोई रोमांटिक ट्रिप जैसी चीजें कर सकते हैं और आने वाले समय में उसी शख्स से आपकी शादी भी हो जाए जिस शख्स के साथ आप इस पूरे साल रहे थे यह भी बहुत अच्छी पॉसिबिलिटी है

फॅमिली  के हिसाब से केसा रहेगा Makar Rashiवालो का यह साल:

परिवार की बात करें फैमिली वाइज ये साल कुछ ठीक नहीं लगता है इसलिए जितना हो सके अपने मन की बातें जो है ना वो परिवार के बीच में नहीं रखें क्योंकि आप अपने मन की बातें परिवार के बीच में रखेंगे वो उनका बिल्कुल एक अलग रूप आपको देखने को मिल जाएगा आपके सीक्रेट थॉट आपके घर में कलह का विवाद का कारण बन सकते हैं हो सकता है कि कुछ लोगों को आपकी बातें बुरी भी लग जाए और आपको वोह कुछ भला बुरा भी सुना दें जिस वजह से आपकी खुशियों में एक दाग लग जाएगा इसलिए परिवार के साथ बहुत ज्यादा जो सीक्रेट थॉट्स है वो शेयर करने का यह साल नहीं है अपने नीचे जो लाइफ में जैसे आप मान लेते हैं किसी के साथ रिलेशनशिप में है तो अभी फिलहाल के लिए थोड़ा शांत रहे अपने रिलेशनशिप पे काम करें परिवार को सही समय प आने प बता देंगे इस साल आपके अगर कोई भाई बहन है वो अगर उम्र में बड़े हैं तो उनको हेल्थ इश्यूज आने की संभावनाएं हैं इस पर आपको ध्यान देना चाहिए

 

Also Read: