Ankit Baiyanpuria को मिला नरेंद्र मोदी के हाथों बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर का अवार्ड
Ankit Baiyanpuria एक बहुत बड़े सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है, आज इंडिया में शायद ही कोई ऐसा होगा जो उनके बारे में न जानता हो |
इनका फेमस डायलॉग राम राम सारे भाइयों ने यह डायलॉग इंडिया के हर लोगों ने एक बार तो बोल ही होगा |
आज सोशल मीडिया पर अंकित के 7.9 मिलीयन फॉलोअर्स है Ankit Baiyanpuria वही है जिन्होंने भारत में 75 हार्ड चलेंगे की शुरुआत की थी और इसी की वजह से आज वह इंडिया में फेमस हो चुके हैं|
हाल ही में National Creators Award कार्यक्रम का आयोजन 8 मार्च 2024 को दिल्ली के मंडपम में हुआ था, जहाँ पर 2000 से अधिक कंटेंट क्रिएटर्स कार्यक्रम में आये थे।
National Creator Award के तहत सरकार ने 23 अलग Category बनायीं थी, जिसमे वोटिंग के अनुसार उस केटेगरी का विजेता चुना जाना था|
इस नेशनल क्रिएटर अवार्ड के तहत अंकित को भी बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर का अवार्ड श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों प्राप्त हुआ