जाने क्यों रामचरण के फैंस ने शाहरुख खान को किया ट्रॉल
हाल ही में शाहरुख खान मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी की प्री-वेडिंग में नजर आए थे |
शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड के कई नाम चिन सितारे भी इस प्री-वेडिंग में शामिल हुए थे|
साउथ के सुपरस्टार रामचरण भी प्री वेडिंग में अनंत अंबानी को विश करने आए थे |
शादी में कुछ ऐसा हुआ कि जिसके बाद सोशल मीडिया सब लोगों ने शाहरुख खान को खूब ट्रोल करना सुरु क
र दिया |
बात ऐसी है कि जब शाहरुख खान स्टेज पर आमिर खान और सलमान खान के साथ डांस कर रहे थे तभी रामचरण की मूवी RRR नटू नातू सॉन्ग शुरू हुआ
शाहरुख खान ने रामचरण को भी अपने साथ डांस करने के लिए बुलाया मगर शाहरुख खान ने जिस अंदाज में रामचरण को बुलाया उससे उनके फैंस काफी नाराज हुए|
शाहरुख खान ने रामचरण को "इडली डोसा सांभर" करके बुलाया |
जिनकी वजह से न सिर्फ रामचरण को बल्कि उनके फैंस को भी यह बात बुरी लगी |
और इसी वजह से सोशल मीडिया पर शाहरुख खान को लोग ट्रोल कर रहे हैं|