Vivo ने लांच किया V30, V30 Pro इंडिया में प्राइस जानकार कर आपके होश उड़ जाएंगे।

Vivo ने हाल ही में इंडिया में प्रीमियम मिड रेंज में अपना Vivo v30 और V30 Pro लांच किया हे 

 Vivo V30 and V30 pro में आपको 6.78 की Full - HD आलमंड  डिस्प्ले मिलती हे। 

इसमें आपको 5000  MH की बैटरी भी मिलती हे वो भी ८० वाट के चार्जिंग सपोर्ट के साथ।

Vivo V30 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित है वही VIVO V30 pro मीडियाटेक 8200 चिपसेट द्वारा संचालित होता है जिसे माली-G610MC6 GPU के साथ जोड़ा गया है।   

Vivo V30 में OIS सपोर्ट के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर और 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP पोर्ट्रेट सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप है। 

Vivo V30 Pro में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX920 प्राइमरी सेंसर, 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर है।

Vivo V30 के 8GB रैम/128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹33,999 और 8GB रैम/256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹35,999 और 12GB रैम/256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹37,999 होगी।

Vivo V30 Pro के 8GB रैम/256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹41,999 और 12GB रैम/512GB स्टोरेज विकल्प की कीमत ₹46,999 है।